जनपद सीईओ ने पांच समूहों को निरस्त किया

शिवपुरी : जनपद पंचायत पोहरी क्षेत्र के जनपद सीईओ श्री अशोक शर्मा द्वारा बीआरसीसी पोहरी की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सात विद्यालयों के पांच स्वसहायता समूहों को निरस्त कर दिया गया है।

जनपद सीईओ श्री शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीआरसीसी पोहरी द्वारा प्राथमिक विद्यालय रंधीर, श्रीपुरा, बटकाखेडी, परीच्छा किरार, परीच्छा अहीर एवं माध्यमिक विद्यालय परीच्छा, बेंहटा में निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन का वितरण बंद पाया गया। जिसके तहत कार्यवाही करते हुए एसडीएम पोहरी श्री जेएस बघेल के अनुमादन उपरांत सीईओ पोहरी द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरण करने वाले समूहों को निरस्त कर दिया गया।

निरस्त किए गए समूहों में शिव स्व-सहायता समूह बटकाखेडी, उमाभवानी स्व-सहायता समूह श्रीपुरा, जय हनुमान स्व-सहायता समूह रंधीर, सरस्वती स्व-सहायता समूह परीच्छा अहीर, बजरंगदल स्व-सहायता समूह बेंहटा को जनपद सीईओ श्री अशोक शर्मा द्वारा निरस्त कर दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी निरीक्षण के दौरान मध्यान्न भोजन वितरण में गुणवत्ता एवं मीनू संबंधी कोई भी शिकायत पाये जाने पर समूहों के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment