चालक एवं परिचालक समग्र पोर्टल पर अपना पंजीयन कराएं

शिवपुरी (IDS-PRO)  राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ लेने हेतु जिले के सभी वाहन चालक एवं परिचालक समग्र पोर्टल पर अपना पंजीयन कराएं।

जिला परिवहन अधिकारी शिवपुरी ने जिले के चालक एवं परिचालक से आग्रह किया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ लेने हेतु समग्र पोर्टल पर अपना पंजीयन कराएं। पंजीयन कराने के इच्छुक चालक एवं परिचालक निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन पत्र के साथ स्वयं के दो नवीनतम पासपोर्ट साइज छायाचित्र, पता हेतु आधारकार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति और व्यवसायिक लायसेंस की छायाप्रति तथा समग्र आई.डी. के साथ उक्त दस्तावेजों की मूल छायाप्रति के साथ जिला परिवहन कार्यालय शिवपुरी में जमा कराएं। चालक एवं परिचालकों को समग्र आई.डी. नंबर हेतु शहरी क्षेत्र के लिए संबंधित नगर निकाय से जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित जनपद पंचायत से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार चालक एवं परिचालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए पूर्व में भोपाल में चालक एवं परिचालकों की महापंचायत का आयोजन किया गया था, जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि प्रदेश के समस्त चालक एवं परिचालकों को भी राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। इसके लिए चालक एवं परिचालक का समग्र पोर्टल में पंजीयन किया जाए।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment