गांधी पार्क में चला स्वच्छता अभियान

शिवपुरी (IDS-PRO) स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे को अगवाई में आज गांधी पार्क में साफ-सफाई अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी श्री डी.के.जैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश शर्मा, गैर शासकीय संस्थाओं में शकुन्तला परमार्थ समिति, भारतीय रेडक्राॅस समिति, आईएमए क्लब, लायन्स क्लब, पत्रकार तथा अधिकारियों ने साफ-सफाई अभियान में भाग लिया।

शहीद दिवस के अवसर पर शुरू में गांधी स्मारक पर दो मिनट का मौन रखकर वीर अमर शहीद सैनानियों को श्रद्धांजलि प्रदाय की गई। इस मौके पर शकुन्तला परमार्थ समिति की सुश्री शैला अग्रवाल ने उपस्थित जन समुदाय को जीवन में नशा न करने की शपथ दिलाकर संकल्प पत्र भरवाए गए एवं जिला कलेक्टर श्री दुबे ने पूज्य बापू को स्मरण करते हुए कहा कि बापू का सपना था कि देश में साफ-सफाई रहे। इसके लिए प्रत्येक नागरिक अपने आस-पास सफाई रखें। उन्होंने कहा कि जिले में शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के तहत लोगों के साथ-साथ गैर शासकीय संस्थाएं आदि साफ-सफाई के प्रति लोगों के सोच में बदलाव आया है।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment