क्षय रोग से पीडि़त मरीज डॉट्स पद्वति से इलाज कराएं

शिवपुरी (IDS-PRO) क्षय रोग की पूर्ण जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं डाॅट्स कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दिए जाने हेतु शहर के स्थानीय मंगलम् भवन में आज विश्व क्षय दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रेमनारायण नागर थे। जबकि अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डाॅ.गोविन्द्र सिंह, जिला क्षय अधिकारी डाॅ.आशीष व्यास, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा एवं शहरी स्वास्थ्य मिशन व आर.एन.टी.सी.पी. के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रेमनारायण नागर ने कहा कि पहले टी.बी. की इलाज की समूचित व्यवस्था नहीं थी, लेकिन आज डाॅट्स पद्वति से इस बीमारी को जड़ से नष्ट किया जा सकता है। अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख ने बताया कि डाॅट्स का इलाज बताए अनुसार लें तथा नियमित दवा लेने से टी.बी. की बीमारी ठीक हो जाती है।

सिविल सर्जन डाॅ.गोविन्द सिंह ने डाॅट्स पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आने वाले मरीजों की खखार जांच कराना चाहिए तथा एमडीआर टी.बी.के बारे में जानकारी दी। जिला क्षय अध्किाारी डाॅ.आशीष व्यास ने डाॅट्स कार्यक्रम के बारे में विस्तृत से जानकारी दी।

कार्यक्रम में आर.एन.टी.सी.पी. कार्य के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले डाॅट प्रोवाईडरों को शाॅल, श्रीफल एवं प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। जिसमें कुसुल ओझा, आशा, बसन्ती कुशवाह, गौपलिया, लक्ष्मी लौधी, आशा पुरनखेड़ी, ममता शर्मा, उर्मिला जाटव, सहोद्रा जाटव, सुमन वंशकार, मनीषा राजपूत, नर्मरदा फरेले, किरण झा, विमला चैहान, सरौज शर्मा एवं शिवकुमारी तोमर सहित शहरी क्षेत्र एवं आरएनटीसीपी में कार्यरत स्टाफ के कर्मचारी शामिल है। कार्यक्रम का संचालन एवं अंत में आभार प्रदर्शन श्री आर.के.गुप्ता द्वारा किया गया।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment