कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण

शिवपुरी (IDS-PRO) गणतंत्र दिवस प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी जिले में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारिया पूर्णता पर है।

गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर स्थिति तात्याटोपे स्टेडियम(पोलोग्राउण्ड) शिवपुरी में 26 जनवरी 2015 को प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री राजीव चन्द्र दुबे ध्वजारोहण कर, संयुक्त परेड का निरीक्षण कर सलामी लेंगे।

श्री दुबे इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेंगे। मुख्य अतिथि समारोह में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान करेंगे। इस अवसर पर सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती तथा चलित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment