कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने वनवे मार्ग का अवलोकन किया

शिवपुरी (IDS-PRO) शिवपुरी शहर में नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए जिला मुख्यालय पर स्थित ठण्डी सड़क को विकसित किए जा रहे वन-वे मार्ग का जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.छारी ने नगर पालिका के अधिकारियों के साथ कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी श्री कुशवाह, यातायात प्रभारी श्री ए.के.राय आदि साथ थे।

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सब्जी मण्डी रोड से ठण्डी सड़क को जोड़ने वाले मार्ग का लेवल ठीक कराने के कार्य को तेजी के साथ करने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि माधव चैक से कोर्ट रोड जाने वाले वाहन सीधे जा सकेंगे जबकि कोर्ट रोड से आने वाले वाहन सब्जी मण्डी रोड़ से परिवर्तित होकर ठण्डी सड़क होकर माधव चैक पहुंचेगे। इस मौके पर बताया गया कि माधव चैक से कोर्ट रोड़ वाले मार्ग के दोनों साईडो पर खड़े होने वाले वाहन तीन दिन एक साईड और तीन दिन दूसरे साईड पर खड़े होंगे। जिससे वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment