कलेक्टर एवं एसपी ने नवीन बस स्टेण्ड का जायजा लिया

शिवपुरी (IDS-PRO) जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. एम.एस.सिकरवार ने अधिकारियों के साथ नवीन बस स्टेण्ड का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने यात्रियों को खान-पान की वस्तुतएं सुगमता से एक ही स्थापन पर प्राप्त हो इसके लिए व्यवस्थित रूप से फूड जोन में खान-पान की बस्तुएं एवं फलों की दुकानें लगाने के निर्देश दिए। श्री दुबे ने नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बस स्टेण्ड की बेहतर साफ-सफाई कराए जाने के भी निर्देश दिए इस कार्य में उन्होंने बस आॅपरेटरों से भी सहयोग करने का आग्रह किया और उन्होंने उपस्थित यात्रियों से अपील की कि बस स्टेण्ड को गंदा न करें, खान-पान की वस्तुएं के उपयोग उपरांत डिस्पोजल प्लेट एवं गिलास आदि सामग्री डस्टविन में ही डालें।
collectorShivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment