एनटीपीसी इंजीनियरिंग काॅलेज के निर्माण हेतु सतनवाड़ा में भूमि स्वीकृत

शिवपुरी (IDS-PRO) भारत सरकार के उपक्रम एनटीपीसी इंजीनियरिंग काॅलेज (शिवपुरी इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी) जिले के सतनवाड़ा में स्थापित किए जाने हेतु राज्य शासन ने सतनवाड़ा में भूमि का चयन कर सर्वे क्रमांक 217, 218, 219, 220, 221, 223 रकबा 25 एकड़ शासकीय भूमि तकनीकी शिक्षा विभाग म.प्र. को राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड-चार क्रमांक-1 की कंडिका 36 के तहत निःशुल्क हस्तांतरित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की है।

Engineering CollageInstitute of TechnologyNTPC CollageShivpuriShivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment