ऋण उपलब्ध कराने हेतु शिविर 19 मार्च को

शिवपुरी (IDS-PRO) शासन की प्राथमिकता वाली योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत ऐसे नवयुवक जो उद्योग एवं सेवा कार्य कर स्वरोजगार करना चाहते है, ऐसे नवयुवकों को मार्गदर्शन एवं ऋण सहायता प्राप्त करने हेतु एक शिविर 19 मार्च 2015 को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोर्ट रोड़ परिसर में आयोजित किया जाएगा।

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत 10 लाख रूपए से 1 करोड़ रूपए तक का ऋण तथा 12 लाख रूपए तक अनुदान प्राप्त किया जा सकता है। उद्योग लगाने हेतु इच्छुक उद्यमी 10वीं कक्षा पास हो, उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो, आय का कोई बंधन नही है। शिविर में भाग लेने वाले जिले के युवाओं के ऋण प्रकरणों को वरियता के आधार पर बैंको को प्रेषित किए जाएगें। इस योजना में जिले से 60 व्यक्ति ही चिन्हित किए जाएगें। ऐसे व्यक्ति जिनके पास 10 प्रतिशत मार्जिन मनी व्यवस्था हो, स्थल का चयन हो, भूमि भवन की व्यवस्था हो, पंजीयन हेतु सहायक प्रबंधक आर. के. जैन (9827712898) से संपर्क कर सकते है। उक्त शिविर में विषय विशेषज्ञ एवं उद्योग विभाग के अधिकारी संबंधित बैंक प्रबंधक उपस्थित रहेंगे। अधिक से अधिक युवा उद्यमी उक्त शिविर में भाग लेकर लाभान्वित हो सकते है।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment