इंश्योरेंस कंपनियों की प्रीसिटिंग 5 से 12 नवम्बर के मध्य

शिवपुरी (IDS-PRO) जिला विधिक सहायता अधिकारी शिवपुरी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 6 दिसम्बर 2014 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत में जिला न्यायाधीश श्रीमती अंजुली पालो के निर्देशानुसार कंपनी न्यू इंडिया इश्योरेंस के लिए प्रीसिटिंग की तिथि 5 नवम्बर, इफको टोकिया के लिए 7 नवम्बर, नेशनल इश्योरेंस कंपनी के लिए 10 नवम्बर, यूनाइटेड इश्योरेंस कंपनी के लिए 11 नवम्बर और ओरिएंटल इश्योरेंस कंपनी के लिए 12 नवम्बर 2014 को जिला न्यायाधीश शिवपुरी के विश्राम कक्ष में रखी गई है। जिसमें संबंधित पक्षकार अपने क्लेम प्रकरण के निराकरण हेतु उपस्थित होकर निराकरण करा सकते है।
Insurance CompanyShivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment