आदर्श ग्राम सिरसौद में संचालित योजनाओं की कि समीक्षा

शिवपुरी (IDS-PRO) जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले में चयनित करैरा विकासखण्ड के ग्राम सिरसौद में किए जा रहे कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।

जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य सहित जिले के सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपस्थित थे।

जिला कलेक्टर श्री दुबे ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सिरसौद ग्राम के समग्र विकास के लिए बनाई गई कार्य योजना के तहत विभाग बार लिए गए कार्यों एवं योजनाओं तथा कार्यक्रमों में लाभान्वित किए जाने वाले हितग्राहियों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आदर्श गांव की परिकल्पना के अनुरूप इस गांव का समग्र विकास करना है। जो अन्य गांवों के लिए माॅडल बन सके। इसके लिए अधिकारी विभिन्न योजनाओं में पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा सके, ऐसे प्रयास करें।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment