आंगनवाड़ी चलों अभियान अंतर्गत केन्द्रों पर आयोजित की गई प्रतियोगिताएं

शिवपुरी (IDS-PRO) आंगनवाड़ी चलों अभियान एवं बाल स्वच्छता अभियान 01 नवम्बर से 20 नवम्बर 2014 तक मनाया जाएगा। इसी क्रम में मुड़ेरी, पतारा, सुरवाया, विलोकला, सिरसौद, सिंहनिवास, सुभाषपुरा तथा नोहरीकलां में आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ताओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सेक्टर सुरवाया में खेलकूद प्रतियोगिता एवं वजन मेला का आयोजन किया जाकर माताओं में बच्चों के वजन के संबंध में जानकारी दी गई। शिवपुरी परियोजना क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा सुरक्षित प्रसव के बारे में महिलाओं को समझाईस दी गई।
Comments (0)
Add Comment