अधिकारियों की पुस्तिका के वितरण हेतु अधिकारी नियुक्त

शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के तहत मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 31 जनवरी को जनपद पंचायत कोलारस, नवर पिछोर में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान ही मतदान दलों के ड्यूटी आदेश का वितरण किया जाएगा। ड्यूटी आदेश एवं पीठासीन अधिकारियों की पुस्तिका का वितरण किए जाने हेतु अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण शिवपुरी श्री डी.के.मौर्य ने बताया कि जनपद पंचायत कोलारस के लिए प्रशिक्षण प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती रागिनी त्रिवेदी, जनपद पंचायत नरवर के लिए प्रशिक्षण प्रभारी श्री अजय उपाध्याय, जनपद पंचायत पिछोर के लिए श्रीमती कीनल त्रिपाठी को बनाया गया है। उक्त अधिकारी ड्यूटी आदेश प्राप्त कर संबंधितों को प्रशिक्षण के दौरान वितरित करें एवं पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.पाण्डे से प्राप्त कर जिन पीठासीन अधिकारियों को मतदान दल का आदेश वितरित किया गया है, मात्र उन्हीं को पीठसीन अधिकारी की पुस्तिका का वितरण किया जाए।

उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत कोलारस में कुल 187 मतदान केन्द्रों पर 206 पीठासीन अधिकारियों की पुस्तिका, जनपद पंचायत नरवर में 192 मतदान केन्द्रों पर 211 पीठासीन अधिकारियों की पुस्तिका, जनपद पंचायत पिछोर में 194 मतदान केन्द्रों पर 213 पीठासीन अधिकारियों की पुस्तिका, कुल 573 मतदान केन्द्रों पर 630 पीठासीन अधिकारियों की पुस्तिका कस वितरण किया जाएगा।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment