अच्छे आचरण से अपनी सेवाएं दें – श्री राठौर

शिवपुरी (IDS-PRO) जवानों को अच्छे टर्नआउट के साथ अच्छे आचरण से अपनी सेवाएं देनी चाहिए, जिससे होमगार्ड प्रदेश में ही नहीं बल्कि देशभर में अच्छे आचरण के लिए पहचाना जाए। उक्त उद्गार पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) होमगार्ड म.प्र. जबलपुर श्री कमल सिंह राठौर द्वारा कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड शिवपुरी में दिए गए। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.छारी, ग्वालियर संभाग की डिवीजनल कमाण्डेन्ट श्रीमती संगीता डी.कुमार एवं डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड भिण्ड श्री आर.के.एस.चैहान, होमगार्ड शिवपुरी के डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट श्री आ.पी.मीना सहित होमगार्ड के जवान उपस्थित थे।

पुलिस महानिरीक्षक होगार्ड म.प्र. जबलपुर श्री कमल सिंह राठौर ने कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड शिवपुरी निरीक्षण किया गया। उन्होंने होमगार्ड जवानों एवं शासकीय सेवकों के सम्मेलन में कहा कि होमगार्ड के कल्याण हेतु विभाग एवं शासन हमेशा प्रयासरत रहता है। उन्होंने जवानों को आपदा प्रबंधन में होमगार्डस की भूमिका अच्छे से निभाने के निर्देश दिए।

Shivpuri Hindi NewsShivpuri NewsShivpuri Samachar
Comments (0)
Add Comment