नरेंद्र मोदी का मंदिर राजकोट में

राजकोट | भारत में अब देवी-देवताओं और अभिनेताओं के बाद राजनेताओं के भी मंदिर बनने शुरू हो गए हैं। गुजरात के राजकोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनने की खबरें लोगों को आकर्षित कर रही है। राजकोट के कोठारिया में इस मंदिर का निर्माण ओम युवा ग्रुप ने कराया है।

गुजरात के कृषि मंत्री मोहन कुंडारिया 15 फरवरी को इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे। मंदिर में स्थापित मोदी की 3 फीट की मूर्ति को ओडिशा के कलाकारों द्वारा तैयार किया गया है। हालांकि भाजपा ने अपने आपको इस पूरे मुद्दे से अलग बताते हुए इस पर कोई भी टिप्पणी करने से बची।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जब उनका मंदिर बनने की जानकारी दी गई और उन्होंने स्पष्ट नाराजगी जताते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में जीवित व्यक्ति का मंदिर या मूर्ति स्थापना करना सही नहीं माना जाता। बेहतर होता कि इस पैसे को स्वच्छ भारत अभियान या अन्य आवश्यक सामाजिक कार्यो में व्यय किया जाता।

Narendra ModiTemple in Rajkoot
Comments (0)
Add Comment