गणेशजी को बांधी गई देश की सबसे बड़ी राखी

इंदौर (IDS) खजराना गणेशजी को राखी के दिन पांच किलो वजनी एवं पचास इंच लंबी-चौड़ी राखी बांधी गई । तिरूपति बालाजी पर केंद्रित इस राखी में पचास हजार सितारे लगाए गए थे । चालीस साल से बजाजखाना के व्यापारी पारलेचा का परिवार गणेशजी को राखी बांधने का काम कर रहा है।

पहले यह छोटे स्तर पर होता था, पर कुछ वर्षों से गणेश प्रतिमा को विशाल राखी बांधी जा रही है। परिवार के शांतु पालरेचा, पुंडरिक पालरेचा ने बताया कि इस बार श्री वैष्णवजन का प्रचार करती तिरूपति बालाजी की राखी बनाई गई थी ।

FestivalsHinduIndiaMadhya PradeshReligion
Comments (0)
Add Comment