यूनानी चिकित्सा अधिकारी पदों के लिये साक्षात्कार 23 जनवरी से

इंदौर (IDS-PRO) मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा यूनानी चिकित्सा अधिकारी पदों के लिये साक्षात्कार 23 जनवरी, 2015 से आयोजित किये जायेंगे। इस साक्षात्कार में शामिल होने के लिये पात्र उम्मीदवारों को मय प्रमाण-पत्र के अनुप्रमाणन फार्म, व्यक्तिगत विवरण फार्म एवं आवेदन-पत्र आयोग कार्यालय में जमा करना होंगे। उक्त फार्म एवं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 दिसम्बर, 2014 है। अर्ह पाये गये उम्मीदवारों को उक्त फार्म एवं आवेदन-पत्र अनिवार्य रूप से जमा करना होंगे।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की उपसचिव श्रीमती वंदना वैद्य ने बताया कि यूनानी चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये कुल 903 आवेदन-पत्र प्राप्त हुये थे। इसमें से 699 आवेदकों ने लिखित परीक्षा दी। लिखित परीक्षा में 69 आवेदक साक्षात्कार के लिये पात्र पाये गये। इनमें 52 आवेदक अनारक्षित, 6 आवेदक अनुसूचित जाति, 2 आवेदक जनजाति एवं 9आवेदक पिछड़ा वर्ग श्रेणी के हैं। इनमें से 24 महिलायें, 2 विकलांग तथा एक सामान्य वर्ग के हैं। श्रीमती वैद्य ने बताया कि अनुप्रमाणन फार्म एवं व्यक्तिगत विवरण फार्म आयोग की वेबसाइड www.mppsc.com एवं www.mppsc.nic.in {पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार को उक्त अनुप्रमाणन फार्म एवं व्यक्तिगत विवरण फार्म डाउनलोड करके तथा उन्हें भरकर 5 प्रतियों में मय प्रमाण-पत्र के साथ आयोग के कार्यालय में 8 दिसम्बर, 2014 तक जमा करना जरूरी है। निर्धारित तिथि तक आवेदन-पत्र प्राप्त नहीं होने पर उम्मीदवार साक्षात्कार में शामिल नहीं हो सकते हैं।

Indore NewsMPPSC
Comments (0)
Add Comment