मशहूर भारतीय उद्योगपति लक्ष्मीनिवास मित्तल को मिलने वाली सैलरी में 38  फीसदी तक की कटौती की गई। उनकी कंपनी आर्सेलर मित्तल को पिछले दो सालों से  लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है जिसके चलते ऎसा किया गया है। 
आर्सेलर-मित्तल कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक मित्तल को मिलने  वाले वार्षिक मानदेय में साल 2013 के दौरान साल 2012 में तुलना में 38  फीसदी की कटौती की गई। उन्हें 2.29 मिलियन डॉलर (13,969 करोड़ रू पए) सैलरी  के रूप में दिए गए।
उनकी बेसिक सैलरी में 0.57 फीसदी की कमी के साथ 1.76 मिलियन डॉलर  (10,736 करोड़ रूपए) रही, जबकि उनके सोर्ट टर्म परफोर्मेस से संबंधित  भुगतान में 72 फीसदी यानि 0.53 मिलियन डॉलर (323.3 लाख रू पए) की कमी की  गई। साल 2012 में मित्तल को सैलरी के रूप में 3.71 मिलियन डॉलर (22,631  करोड़ रूपए) मिले थे।
रिपोर्ट के मुताबिक आर्सेलर-मित्तल को साल 2013 में 2,545 बिलियन डॉलर  (11,124,5 करोड़ रूपए) का नुकसान हुआ। हालांकी यह साल 2012 में हुए 3.352  बिलियन डॉलर (20,447.2 करोड़ रूपए) के नुकसान की तुलना में कम रहा।  लक्ष्मीनिवास मित्तल और उनकी पत्नी उषा मित्तल कंपनी में 39.39 फीसदी  हिस्सा रखते हैं।