विशेष इंतजामों में जुटा पश्चिम रेलवे

वर्ष 2016 में मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ मेले के दौरान यात्रियों के भारी दबाव के मद्देनजर पश्चिम रेलवे विशेष इंतजाम कर रहा है। इन इंतजामों के तहत उज्जैन और इंदौर के रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया, ‘अगले साल लगने वाले सिंहस्थ मेले के मद्देनजर उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों के आने-जाने के लिए द्वारों की संख्या को तीन से बढ़ाकर चार किया जा रहा है। इसके साथ ही, वहां नया फुटओवर ब्रिज बनाया जा रहा है।’ सिंहस्थ मेले के दौरान उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों की उद्घोषणा के लिये इस तरह इंतजाम किए जाएंगे कि स्टेशन के पास से गुजर रहे यात्री भी इसे सुन सकेंगे। जयंत ने बताया कि सिंहस्थ मेले के दौरान इंदौर के रेलवे स्टेशन पर भी बड़ी तादाद में यात्रियों की आवा-जाही रहने वाली है। इसके मद्देनजर इंदौर रेलवे स्टेशन पर चार एस्केलेटर और चार लिफ्ट लगाई जा रही हैं।

Religious CitySinhasthaSpecial ArrangementsUjjainWestern Railway
Comments (0)
Add Comment