हर वार्ड में डाक्टर ड्यूटी का चार्ट लगायें – कमिश्नर

इंदौर | कमिश्नर राजस्व संभाग इंदौर श्री संजय दुबे ने आज एम.वाय. चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. ए.डी. भटनागर को निर्देशित किया कि अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे तथा हर वार्ड के बाहर डाक्टर ड्यूटी का चार्ट लगायें।

श्री दुबे ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल के रिक्त कक्षों का भी युक्तियुक्तकरण कर उपयोग में लाया जाये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का अस्पताल के कायाकल्प एवं नवीनीकरण का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि एम. वाय. अस्पताल में निजी अस्पतालों जैसी सुविधा मुहैया करायी जाये। इस काम में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र दिया जायेगा। इस अवसर पर उनके साथ डॉ. सुनील नारंग, डॉ. एम. के. राठौर, डॉ. सुमित शुक्ला आदि भी थे।

City News in HindiDoctors Duty ChartIndore NewsMy Hospital
Comments (0)
Add Comment