सुरक्षा के लिये लोक परिवहन वाहनों में जीपीएस

इंदौर (पारस जैन) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिये लोक परिवहन वाहनों में जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) के साथ एक सुरक्षा बटन लगवाएगी, इसे संकट के समय दबाने पर सूचना सीधे पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगी।शिवराज ने कल रात यहां गीता नगर में एक पुलिया के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कहा महिलाओं की सुरक्षा के लिये लोक परिवहन वाहनों में जीपीएस के साथ ही सुरक्षा बटन की व्यवस्था की जायेगी। संकट के समय महिला द्वारा इस बटन को दबाते ही इसकी सूचना सीधे पुलिस कंट्रोल रूम को मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना की शुरुआत इंदौर से की जाएगी। यहां करीब 15 हजार लोक परिवहन वाहन है और सरकार द्वारा इस पर करीब 8 करोड़ रुपये खर्च किये जायेगें।प्रदेश में यूरिया और खाद के कमी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को यूरिया और खाद की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। प्रदेश में रेल की पांच रेक यूरिया की प्रतिदिन आवक हो रही है और इस माह का 3.70 हजार मीट्रिक टन का आवंटन पूरा हासिल किया जाएगा। उन्होंने कहा इसके बाद भी केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार ने यूरिया और खाद की आपूर्ति बढ़ाने का आश्वासन दिया है और किसानों को इसकी कोई कमी नहीं आने दी जायेगी

City News in HindiIndore News
Comments (0)
Add Comment