सालासर बालाजी के तर्ज पर बनेगा श्री रणजीत हनुमान मन्दिर परिसर

इंदौर | जाने-माने धार्मिक स्थान श्री रणजीत हनुमान मंदिर परिसर पर एक भव्य एवं सुन्दर सभागार/प्रवचन हाॅल लगभग चार करोड की लागत से निर्माण होने जा रहा है। इसके निर्माण के लिए अग्रवाल ग्रुप के श्री विनोद अग्रवाल, श्री बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाॅंउडेषन के अंतर्गत उनकी माॅं श्रीमति चमेलीदेवी अग्रवाल की स्मृति में बनायेंगें। इस सभागार का नाम चमेलीदेवी अग्रवाल सभागार होगा। आज अग्रवाल ग्रुप के श्री विनोद अग्रवाल के साथ कलेक्टर श्री आकाष त्रिपाठी, एकेव्हीएन के प्रबंध संचालक एवं मंदिर प्रषासक श्री मनीष सिंह तथा समाजसेवी श्री अरविन्द बागडी के साथ मीटींग में यह निर्णय लिया गया। कलेक्टर श्री आकाष त्रिपाठी ने आज मीटींग में उक्त ट्रस्ट को, उक्त हाॅल निर्माण किये जाने की स्वीकृति प्रदान की।

यह प्रस्तावित सभागार भू-तल एवं प्रथम तल पर निर्मित होगा, जो लगभग 12000 वर्गफीट का सेंट्रली एयरकुल्ड सर्वसुविधा युक्त होगा। इसमें धार्मिक एवं सामाजिक अनुष्ठानों के साथ-साथ वृद्ध जन ग्रंथालय, कम्प्युटर लेब, योगा एवं इनडोर गेम्स आदि का भी उपयोग कर सकेंगे।  इस हाॅल की उॅंचाई 18-19 फीट होगी। उक्त ट्रस्ट उक्त प्रवचन हाॅल का निर्माण करके, जिला प्रषासन द्वारा नियंत्रित मंदिर प्रषासन को सौंप देगा तथा मंदिर प्रषासन ही भविष्य में इस भव्य हाॅल का संचालन एवं संधारण करेगा।

Beautiful AuditoriumCity News in HindiElderly People LibraryIndore NewsRanjit Hanuman TempleSalsar Balaji
Comments (0)
Add Comment