विशाल रोजगार मेला 25 मार्च को

इंदौर | राज्य शासन के निर्देशानुसार शिक्षित बेराजगारों को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान किये जाने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय, इंदौर द्वारा 25 मार्च,2015 को प्रात: 11 बजे से औद्योगिक प्रशिक्षण आई. टी. आई. नंदानगर, इंदौर में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठत कम्पनियों में आई. टी. सेक्टर, एच. आर. मार्केटिंग एक्जीक्टिव, मशीन ऑपरेटर, सुरक्षागार्ड एवं अन्य तकनीकी पदों की पूर्ति हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा। इस हेतु हाईस्कूल से स्नातक एवं तकनीकी योग्यताधारी आवेदक, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य है, भाग ले सकते हैं। आवेदक मेले में शामिल होने के साथ उपस्थित होकर साक्षात्कार दे सकते हैं। निजी कम्पनी द्वारा साक्षात्कार लिया जाकर अभ्यर्थी की योग्यता के अनुरूप प्रारंभिक रूप से चयन किया जायेगा।

City News in HindiIndore NewsRojghar Mela
Comments (0)
Add Comment