भ्रूण हत्या को रोकने हेतु टोल फ्री नम्बर 1800-233-3130

इंदौर (पारस जैन) बेटियों के भविष्य को संवारने और भ्रूण हत्या को रोकने के लिये जिला प्रशासन इंदौर पूरी तरह से कटिबद्ध है। सोनोग्राफी केन्द्रों पर गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग परीक्षण करना या करवाना कानूनन गंभीर अपराध है। यदि किसी इंदौर जिले में कहीं भी गर्भस्थ शिशु के लिंग परीक्षण अथवा संदिग्ध गर्भपात की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन के टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर 1800-233-3130 पर कार्य दिवस में प्रात: साढ़े 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम एवं पहचान को गुप्त रखा जाएगा तथा शिकायत सही पाए जाने पर सूचनादाता को उचित पुरस्कार भी दिया जायेगा। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री सुधीर कोचर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि इस मुहिम में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

1800-233-3130Additional District MagistrateCity News in HindiFuture of GirlsIndore NewsSonography CentersSudhir KochharTest the GenderToll-Free Helpline Number
Comments (0)
Add Comment