पंचायत चुनाव के परिपेक्ष्य में अधिकारियों के दायित्व निर्धारित

इंदौर (पारस जैन) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने आगामी पंचायत चुनाव के परिपेक्ष्य में जिले के अधिकारियों को दायित्व सौंपा है तथा पंचायत चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के निर्देश दिये हैं।अधिकारियों को समय-सीमा में नियमनुसार कर्तव्य पालन के निर्देश भी दिये हैं।

जारी निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार को आदर्श आचार संहिता का पालन कराने और चारों विकासखण्डों के लिये सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री सुधीर कुमार को सम्पत्ति विरूपण का पालन कराने और कानून-व्यवस्था से संबंधित कार्यवाही करने, संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने, चुनाव लड़ने अभ्यर्थियों को वाहन परमिट जारी करने के दायित्व सौंपा गये हैं। इसी प्रकार कलेक्टर (विकास) श्री आशीष सिंह को मतदाता जागरूकता अभियान, ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर नम्बरिंग का कार्य, साफ-सफाई, छाया, पेयजल, फर्नीचर आदि की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है।

डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप सोनी को ई.व्ही.एम मशीन के चेकिंग, उसमें मतपत्र लगाना और बैटरी लगाना, उसे सील करना, कन्ट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट चेक करवाने का दायित्व सौंपा गया है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सजय सिसोदिया को कम्युनिकेशन प्लान और मॉक पोल आदि का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य कार्यपाल अधिकारी इंदौर विकास प्राधिकरण श्री दीपक सिंह को मतदान एवं मतगणना हेतु नियुक्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना, अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासन कार्यवाही का दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री डी.के. नागेन्द्र को मतदान सामग्री के वितरण और वापसी, मतपत्रों को मुद्रण, ग्रीन पेपर सील का वितरण मतदान दलों से सामग्री वापसी का दायित्व सौंपा गया है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सुश्री सुकृति सिंह को प्रेक्षकों जानकारी उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुश्री सुनीता जैन को मतदान एवं मतदान दलों के गठन एवं टेबुलेशन एवं मतगणना संबंधी रिपोर्ट तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है। वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री उमाशंकर वाजपेयी को शिकायत प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है।

जारी आदेशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्री बी.बी.एस. तोमर को निर्वाचन संबंधी समस्त परिवहन व्यवस्था एवं रूट चार्ट, मतगणना के पश्चात मतदान केन्द्रवार लिफाफों के सीलिंग,क्रिटिकल घटनाओं की वीडियोंग्राफी, मतदान केन्द्र वार मतदाता सूची तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है। सहायक खनिज अधिकारी को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, डाक मत पत्र का दायित्व सौंपा गया है। संयुक्त कलेक्टर श्री संतोष टैगोर को निर्वाचन संबंधी सामग्री क्रय करने, निविदायें जारी करने और दरों का निर्धारण का दायित्व सौपा गया है। जिला कोषालय अधिकारी श्री वीरभद्र शर्मा को मतपत्र मुद्रण का दायित्व सौंपा गया है।

City News in HindiIndore News
Comments (0)
Add Comment