निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर मुख्य अभियंता को कारण बताओ सूचना-पत्र

इंदौर (पारस जैन) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड इंदौर के मुख्य अभियंता श्री संजय मोहासे को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया है। श्री मोहासे को दो दिन में इस कारण बताओ सूचना-पत्र का जबाव देने को कहा गया है।

जारी कारण बताओ सूचना अनुसार श्री मोहासे को नगर निगम निर्वाचन के संबंध में लिपिक संवर्ग के सेवकों के निर्वाचन कत्र्तव्य संबंधी आदेश दिये गये थे। उक्त आदेश उन्होंने मूलत: जिला निर्वाचन कार्यालय को वापस कर दिये और लेख किया कि उक्त कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य हेतु छोड़ा जाना संभव नहीं है। निर्वाचन एक राष्ट्रीय महत्व का कार्य है तथा निर्वाचन आदेशों की अवहेलना एवं निर्वाचन में अवरोध उत्पन्न करना दण्डनीय अपराध है।

City News in HindiIndore News
Comments (0)
Add Comment