जियो इंदौर मैराथन दौड़ 22 फरवरी को

इंदौर (पारस जैन) एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन एआईएम द्वारा ग्रीन इंदौर, क्लीन इंदौर व हेल्दी इंदौर विषय को लेकर शहर हित में 22 फरवरी,2015 को जियो इंदौर नामक मैराथन दौड़ आयोजित की जा रही है, जिसमें जिला प्रशासन भी सहभागी है। यह मैराथन तीन वर्ग 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर तथा 21 किलोमीटर वर्ग में आयोजित की जायेगी।

कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौड़ में आम नागरिकों के साथ शासकीय अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हो सकते है। उक्त मैराथन के प्रवेश फार्म एडीएम कार्यालय में उपलब्ध है। यह फार्म कार्यालीन समय में निर्धारित शुल्क जमा कर प्राप्त किये जा सकते है।

City News in HindiIndore NewsJio Indore Marathon 2015
Comments (0)
Add Comment