एयरपोर्ट पर एंटी-हाइजैकिंग मॉक ड्रिल 7 जुलाई को

इंदौर | एयर पोर्ट पर आगामी 7 जुलाई को एंटी-हाईजेकिंग मॉक ड्रिल होगी। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड भी मौजूद रहेगा।

यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इंदौर विमान क्षेत्र समिति तथा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में दी गयी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार, प्रभारी एटीसी श्री एस.आर.मीणा सहित नगर एवं ग्राम निवेश आदि संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में एयरपोर्ट से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में बताया गया कि एयरपोर्ट पर आपातकाल के समय आपातकालीन निकास द्वार से मुख्य सड़क तक पहुंच मार्ग बनाया जाना है। इसके लिये कलेक्टर ने निर्देश दिये कि विधिवत प्रस्ताव तैयार किया जाये। एयरपोर्ट पर आवागमन के समय यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये ट्राफिक पुलिस भी तैनात किया जायेगा। एयरपोर्ट परिसर के आसपास के क्षेत्रों में शादियों एवं त्यौहारों के दौरान होने वाली हवाई आतिशबाजी के प्रभावी रोकथाम के संबंध में भी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। बैठक में एयरपोर्ट की बाउण्ड्रीवॉल के आसपास निर्मित अवैध निर्माणों को हटाने के संबंध में भी चर्चा की गयी।

Anti-Hijacking Mock DrillCity News in HindiIndore AirportIndore News
Comments (0)
Add Comment