एम. व्हाय. चिकित्सालय को स्ट्रेचर ट्रालियां भेंट

इंदौर | सहायता संस्था के महासचिव डाॅ. अनिल भण्डारी ने बताया कि संस्था द्वारा आज एम. व्हाय. चिकित्सालय कायाकल्प योजना के तहत वार्डों में मरीजों को ले जाने के लिये 10 स्ट्रेचर ट्राली प्रदान की गयी, जिसका मूल्य लगभग 2 लाख रुपये है। यह सामग्री सहायता संस्था के सदस्यों द्वारा संभागायुक्त श्री संजय दुबे एवं डाॅ. सुनील नारंग को सौंपी गयी। सहायता संस्था के प्रयासों से पूर्व में भी इस योजना के तहत कई संस्थाओं एवं समाजसेवियों द्वारा पलंग एवं अन्य सामग्री दी जा चुकी है।

इस अवसर पर श्री संजय दुबे का स्वागत संस्था के श्री प्रबल सिंह सुराणा एवं श्री प्रदीप नरूला ने किया। आयुक्त ने सहायता संस्था के कार्यों की सराहना की एवं पिछले 25 वर्षों से एम. व्हाय. चिकित्सालय में मानव सेवा करने हेतु आभार प्रदान किया। इस अवसर पर डाॅ. अनिल भण्डारी, श्री लक्ष्मीनारायण धूत आदि उपस्थित थे।

City News in HindiIndore NewsM. Y. HospitalSahayata SansthaSupport Agency
Comments (0)
Add Comment