इंदौर का ट्रेजर आईलैंड नीलाम होगा इलाहाबाद बैंक

इंदौर | कर्ज न चुकाने पर ट्रेजर आईलैंड मॉल की नीलामी का इलाहाबाद बैंक की मुंबई शाखा ने नोटिस जारी कर दिया है। मॉल बनाने वाली कंपनी पर अब तक बैंक के 137 करोड़ 22 लाख रुपए से ज्यादा की राशि बकाया हो चुकी है। वसूली के लिए बैंक ने 30 मार्च को शहर के इस पहले मॉल की नीलामी का ऐलान कर दिया है।इलाहाबाद बैंक की खार (मुंबई) शाखा ने बुधवार को मॉल की नीलामी की सूचना जारी की है। 2010 में इस मॉल का निर्माण करने वाली मनीष कालानी की कंपनी इंटरटेनमेंट वर्ल्ड ने मॉल के लिए 130 करोड़ का ऋण लिया था। तीन वर्ष तक तो नियमित किस्त चुकाई लेकिन दिसंबर 2013 से पैसा अदा करना बंद कर दिया। इसके बाद बैंक की ओर से कई बार ऋणी और जमानतदारों को बकाया चुकता करने के नोटिस भेजे गए किन्तु ऋणी और जमानतदार बकाया राशि चुकाने में असफल रहे। इसके बाद बैंक ने जुलाई 2014 में ऋण के विरुद्ध बंधक रखे गए मॉल पर सांकेतिक कब्जा ले लिया। दी गई मियाद के बाद अब बैंक बकाया वसूली के लिए बंधक संपत्ति को बेचने की कार्रवाई कर रहा है। ट्रेजर मॉल मेनेजमेंट द्वारा एक दैनिक अख़बार में बैंक के पैसे चुकाने का विज्ञापन जरी किया गया है, जिस में 30 मार्च तक बैंक के पैसे चुकाने की बात कही गयी है.

City News in HindiIndore NewsTreasure Islandट्रेजर आईलैंड
Comments (0)
Add Comment