अन्तर्राज्यीय औद्योगिक सुरक्षा सम्मेलन 9 फरवरी से

इंदौर (पारस जैन) आगामी 9 से 11 फरवरी 2015 तक अंतर्राज्यीय रासायनिक एवं औद्योगिक दुर्घटना प्रबंधन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में उद्योग, श्रम, फिक्की, स्वास्थ्य, फायर ब्रिागेड, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सम्मेलन में मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। राज्य शासन द्वारा उक्त सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समिति का गठन किया गया है। श्रमायुक्त श्री के.सी. गुप्ता ने बताया कि यह सम्मेलन स्थानीय होटल रेडिसन में आयोजित किया जायेगा। सम्मेलन में विषय विशेषज्ञ “औद्योगिक सुरक्षा” पर व्याख्यान देंगे।

City News in HindiIndore News
Comments (0)
Add Comment